*कंप्यूटर और मोबाइल यूजर्स इन गलतियों को कभी न दोहराएं* !! Computer Notes !! Notes In Hindi !! Full Hindi Notes !! Smartice Notes !! Smartice37 !! Mohd Sameer

*कंप्यूटर और मोबाइल यूजर्स इन गलतियों को कभी न दोहराएं* 
 
अक्सर लोगों को समझ नहीं आता कि विंडोजXP लें, विंडोज-7, विंडो विस्टा या फिर विंडोज-8 लेना ठीक रहेगा! विंडोजXP का सपोर्ट माइक्रोसॉफ्ट ने हाल में बंद कर दिया है। आप विंडोज XP इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका पीसी इन्फेक्शन का शिकार हो सकता है। विंडोज-8, माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। 
 

  स्टोरेज क्षमता :- स्मार्टफोन की बात हो या फिर कंप्यूटर की, स्टोरेज क्षमता बेहद मायने रखती है। कम मेमोरी की डिवाइस का चुनाव तकनीकी खरीदारी के दौरान होने वाली गलतियों में प्रमुख है।डिवाइस में ओएस अच्छी खासी जगह ले लेता है। इसके बाद ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट (जीआईएफ) भी मेमोरी को भर देती हैं। इसलिए कंप्यूटर या स्मार्टफोन लेते समय स्टोरेज क्षमता पर जरूर गौर करना चाहिए। 
 

 

 बैकअप न रखना : कोई नया सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले बैकअप रखना जरूरी है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया जाता। सॉफ्टवेयर न भी अपडेट करना हो, तो जरूरी फाइलों का बैकअप रखना समझदारी भरा कदम है।कई बार वायरस या फिर सिस्टम में किसी खराबी की वजह से डाटा को नुकसान पहुंच सकता है। हार्ड डिस्क को फॉर्मेट करने से पहले भी डाटा का बैकअप लेना बेहद जरूरी है। 
 

 

 स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त : स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त अक्सर लोग कई गलतियां करते हैं। साइज एंड पैनल से लेकर लेड या प्लाज्मा में से कौन सा टीवी लें, इसका फैसला लोग नहीं कर पाते। इसके अलावा कनेक्टेविटी का ख्याल रखना भी जरूरी है। कनेक्टेविटी ऑप्शन बेहतर होंगे, तो आप इंटरनेट कनेक्ट करके टीवी में सोशल नेटवर्किंग और यूट्यूब वीडियो का भी मजा ले सकते हैं। 

Follow me on:

            

Call & Whatsapp No: 7599069881

Post a Comment

0 Comments