*फोन और लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स* !! Computer Notes !! Notes In Hindi !! Full Hindi Notes !! Smartice Notes !! Smartice37 !! Mohd Sameer

*फोन और लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स* 
 
1. फोन के फुल चार्ज होने के बाद उसके चार्जर को निकाल दें, उसे अधिक देर तक चार्ज में नहीं लगाए रखें। ओवरचार्जिंग फोन की बैटरी के लिए हानिकारक है कई फोन निर्माता कंपनियों ने एक सीमा तय कर रखी है कि उससे अधिक चार्ज करने पर बैटरी लाइफ प्रभावित होती है।
 

 2. कई विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि डिवाइस को फुल डिस्चार्ज कर के ही उसे चार्ज करना चाहिए। लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि पार्शियल डिस्चार्ज फुल डिस्चार्ज से बेहतर होता है। इसके लिए हमें डिवाइस की बैटरी को 40 से 80 प्रतिशत के बीच में रखना होता है। मतलब बैटरी को 40 प्रतिशत से ज्यादा डिस्चार्ज न होने दे और उसे 80 प्रतिशत तक चार्ज करें।

 3. अल्ट्रा फास्ट चार्जर का न करें इस्तमाल

 4. अगर आप अपने डिवाइस को लंबे समय तक बंद रखने जा रहे हों तो यह देख लें कि डिवाइस की बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज है या नहीं। जी हां डिवाइस को चेक कर लें कि उसकी बैटरी कम से कम हाफ मार्क तक चार्ज हो।

 5. डिवाइस की बैटरी पर आस-पास के तापमान का बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर आप 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे या 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर के तापमान पर रहते हैं तो फोन की बैटरी बहुत तेजी से खत्म होने लगती है। इसके अलावा, तेज गर्मी का असर भी डिवाइस पर पड़ता है। इससे डिवाइस गर्म हो जाता है और बैटरी की प्रोडक्टिविटी भी कुछ कम होने लगती है
.......…...…...................................
प्रिय दोस्तों , मै उम्मीद  करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट “फोन और लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स” जरूर पसंद आयी  होंगी । अगर आपको यह पोस्ट कुछ हद तक भी फायदेमंद  लगी  हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। मै  हमेशा यही कौशिश करता हू  की “अपने readers को पोस्ट  की संपूर्ण जानकारी आसान और विस्तृत रूप में प्रदान कर सकूँ । यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप यहा क्लिक कर पढ़ सकते है अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. यदि आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमसे ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है । हम आपके सुझाव का इंतजार रहेगा,

Follow me on:

            

Call & Whatsapp No: 7599069881

Post a Comment

0 Comments