कंप्यूटर का परिचय (Introduction of Computer)
आजकल हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है आने वाले समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत ही अधिक होगा आज जीवन में शायद ही कंप्यूटर से कोई कार्य बचा हो कंप्यूटर का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है जैसे कि स्कूलों में बैंकों में अस्पतालों में डाकघरों में सरकारी दफ्तरों में टिकट काउंटर पे होटलों में हर जगह हमें कंप्यूटर मिलते हैं इस प्रकार हम कह सकते हैं की आज के युग में कंप्यूटर हम सभी के लिए बहुत उपयोगी है
कंप्यूटर क्या है (What is Computer)
1- कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हमारे डाटा को बहुत ही तेजी से स्वीकार करता है और उसे प्रोसेस करके हमें एक अच्छा रिजल्ट देता है
2- कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मिश्रण है
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या हैं ( What is Hardware & Software)
1- हार्डवेयर :- कंप्यूटर के वह भाग जिन्हें हम देख सकते हैं छू सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं वह हार्डवेयर कहलाते हैं जैसे माउस, की-बोर्ड, प्रिंटर, स्कैनर, आदि |
2- सॉफ्टवेयर :-कंप्यूटर के वह भाग जिन्हें हम देख सकते हैं इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते वह सॉफ्टवेयर कहलाते हैं जैसे एम एस एक्सेल, एम एस पेंट, फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, आदि |
कंप्यूटर का फुल फॉर्म (Full Form of Computer)
O Operating चलने वाली
M Machine मशीन ( यंत्र )
P Particularly विशेष रुप से
U Used for प्रयोग के लिए
T Technical तकनीकी
E Education शिक्षा
R Research खोज
कंप्यूटर के भाग (Parts of Computer)
कंप्यूटर के 7 मुख्य भाग नीचे दिए गए हैं
2- Keyboard टाइपिंग करने के लिए
3- Mouse किसी दस्तावेज को खोलने और बंद करने के लिए
4- CPU कंप्यूटर का दिमाग
5- UPS बैटरी की तरह
6- Printer किसी दस्तावेज को प्रिंट करने के लिए
7- Scanner किसी दस्तावेज को स्कैन करने के लिए
♦Thanks for Reading my Post:♦
0 Comments