*Currupt मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे?*

*Currupt मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे?* 
 
चीज़े जिनकी जरूरत आपको पड़ेगी मेमोरी कार्ड कार्ड रीडर PC या लैपटॉप (Windows) 
 स्टेप #1. सबसे पहले अपने मेमोरी कार्ड को अपने कार्ड रीडर में लगाकर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाएँ और माई कंप्यूटर या दिस पीसी में जाकर देखें की आपका मेमोरी कार्ड शो हो रहा है या नहीं। 
 स्टेप #2. अगर आपका मेमोरी कार्ड दिख रहा है तो उसका drive letter याद रखें (जैसे C drive D drive या F ड्राइव) और उसके बाद रन डायलॉग खोलें रन डायलॉग खोलने के लिए अपने कंप्यूटर में windows key + r दबाए आप देख पाएंगे की रन डायलॉग खुल चूका है। 
 स्टेप #3. रन डायलॉग में टाइप करें “cmd.exe” और इंटर दबाए इसके बाद आपके कंप्यूटर में कमांड प्रांप्ट खुल जाएगा। 
 स्टेप #4. अब कमांड प्रांप्ट में टाइप करें “format F:/FS:FAT32/x” यहाँ पर आपको F की जगह अपने मेमोरी कार्ड का ड्राइव लैटर लिखना है जैसे मान लीजिये आपका ड्राइव लैटर D है तो कुछ इस तरह “format D:/FS:FAT32/x” याद रहे यह सब आपको बिना quote (“”) के टाइप करना है। 
 
.......…...…...................................
प्रिय दोस्तों , मै उम्मीद  करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट “Currupt मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे” जरूर पसंद आयी  होंगी । अगर आपको यह पोस्ट कुछ हद तक भी फायदेमंद  लगी  हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। मै  हमेशा यही कौशिश करता हू  की “अपने readers को पोस्ट  की संपूर्ण जानकारी आसान और विस्तृत रूप में प्रदान कर सकूँ । यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप यहा क्लिक कर पढ़ सकते है अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. यदि आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमसे ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है । हम आपके सुझाव का इंतजार रहेगा,

Follow me on:

            

Call & Whatsapp No: 7599069881

Post a Comment

0 Comments