-अगर आपके पीसी में कोई एकाउंट अपने मन से साइन आउट हो रहा हो या फिर बार बार पीसी क्रेश करता हो तो तुरंत किसी अच्छे एंटी वॉयरस से उसे स्कैन कराएं।
-अगर आपके पीसी में पड़ा एंटीवॉयरस आपको खतरनाक मॉलवेयर के बारे में अलर्ट नहीं भेजता तो कई और तरीके हैं पीसी में वॉयरस अलर्ट पाने के लिए, जैसे जब भी आप पीसी में कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल वो इंस्टॉल नहीं होगा हो सकता है आपका पीसी फिर से रीस्टार्ट हो जाए इसका मतलब आपके पीसी में कुछ गड़बड़ है। अगर अापके पीसी की स्पीड अचानक स्लो हो जाएं तो समझिए आपके पीसी में वॉयरस या मॉलवेयर आ चुके हैं।
-अगर आपके पीसी में अपने आप कोई ऐसा मैसेज आने लगे जो बंद होने पर भी न जाए तो समझिए कोई मॉलवेयर या वॉयरस आ चुका है।
-अगर आपके पीसी में सेव फाइलों का साइज अपने मन से बदलने लगे तो समझिय पीसी के सॉफ्टवेयर में कोई गड़बड़ी फैला रहा है।
0 Comments