पावर बैंक खरीदते समय इन 5 बातो का जरूर ध्यान रखे?

*पावर बैंक खरीदते समय इन 5 बातो का जरूर ध्यान रखे
 
1. Power bank लेते समय चेक कर ले कि उसमें ऑटो कट फीचर है कि नहीं। ताकि आप जब power bank को चार्ज करे तो वह ओवरचार्ज न हो। ओवरचार्ज होने से power bank जल्दी खरब हो जाते है।

2. जब भी आप power bank खरीदे। तो एक बात का ध्यान जरूर रखे। कि आप जो power bank खरीदे उसकी स्ट्रैंथ आपके फ़ोन से ज्यादा या बराबर हो ताकि वह आपका फ़ोन फुल चार्ज कर सके। बल्कि कोशिस यह करे कि दुगनी स्ट्रेंथ का power bank खरीदे। जैसे अगर आपके फ़ोन में 4000 mAh बैटरी है तो आप 4000 या 5000 mAh बैटरी का power bank खरीदे। या दुगनी स्ट्रेंथ का 10000 mAh का खरीदे

3. इस बात का भी ध्यान रखें कि power bank का आउटपुट वोल्टेज आपके फ़ोन के बराबर या उससे ज़्यादा हो

4. अगर आपके पास एक से अधिक फ़ोन है तो दो या उससे अधिक port वाला power bank खरीदे। जिससे एक ही समय पर कई फ़ोन और टेबलेट को चार्ज किया जा सके

5. आपका power bank कितना बढ़िया है और कितने अच्छे से आपके फ़ोन को चार्ज करता है। इसका पता लगाने के लिए आप एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग किट ख़रीद सकते हैं जो आपके मोबाइल या power bank के बीच कनेक्ट हो जाता है। इससे आप इस बात पर नज़र रख सकते हैं कि आपका फ़ोन जल्दी चार्ज हो रहा है या नहीं।अगर चार्ज किट के सभी लाइट ऑन है तो इसका मतलब आपके फ़ोन को पूरी चार्जिंग मिल रही है। अगर सिर्फ एक या दो लाइट ऑन हैं इसका मतलब power bank ठीक नहीं है। ऐसे में या तो आपको नया power bank खरीदना होगा या उसे फिर से चार्ज करना होगा। 

Follow me on:

            

Call & Whatsapp No: 7599069881

 

Post a Comment

0 Comments